पाकुड़: पाकुड़ रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 9 एक्सप्रेस सहित लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई लोकल ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है. स्टेशन मैनेजर डी डी हेम्ब्रम ने बताया कि बिहार राज्य के घोघा, एकचारी, जमालपुर आदि के रेलवे लाइन में इंटर लॉकिंग का काम किया जाना है. इसलिए इस रूट के लोकल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
एक्सप्रेस और लोकल 9 ट्रेनें हुई रद्द मिली जानकारी के मुताबिक पाकुड़ रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 13023 गया-हावड़ा एक्सप्रेस 28 अप्रैल से 12 मई, 13024 हावड़ा-गया एक्सप्रेस 29 से 13 मई तक परिचालन रद्द कर दिया गया है. 13119 और 13133 सियालदह से दिल्ली जाने वाली सियालदह बनारस एक्सप्रेस अपर इंडिया 28 से 12 मई तक रद्द किया गया है.
सियालदह दिल्ली 30 अप्रैल, 4 मई, 7 मई और11 मई तक रद्द है. 13134 अपर इंडिया 29 अप्रैल से 13 मई तक और 53042 हावड़ा जयनगर पैसेंजर 28 अप्रैल से 12 मई तक स्थगित की गई है. जबकी 53043 और 53044 हावड़ा राजगीर 29 अप्रैल से 13 मई तक के लिए रद्द कर दिया गया गया. 53043 रामपुरहाट गया पैसेंजर और 53408 जमालपुर रामपुरहाट पैसेंजर का रूट बदलकर भाया दुमका चलाया जाएगा.
बता दें कि इन क्षेत्रों में स्थित रेलवे लाइन के क्रॉसिंग पूर्व से मेनवल काम चल रहा था, जिसके चलते काफी समय की बर्बादी भी होती थी. जिसे लेकर रेल कर्मियों को परेशानी भी उठानी पड़ती थी. लेकिन इस बार रेलवे ने सभी क्रॉसिंग को ऑटोमेटिक सिस्टम से जोड़ रहा है. ताकि किसी प्रकार का परेशानी उठानी न पड़ें और ट्रेनों के आवागमन ठीक तरीके से हो सके.