झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ः 8 बच्चों को GRP और चाइल्ड लाइन की टीम ने बचाया, मजदूरी के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था दलाल - पाकुड़ में बाल मजदूरी

बच्चों को मजदूरी के लिए पाकुड़ जिले से पश्चिम बंगाल ले जा रहे एक व्यक्ति के चंगुल से चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर ने छुड़ाया है. चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर के विनोद प्रमाणिक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर उन्होंने स्टेशन पर छापेमारी अभियान चलाया और कुल 8 बच्चों को बचाया.

Child Line Colb Center
चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर

By

Published : Dec 6, 2019, 11:19 AM IST

Updated : Dec 6, 2019, 11:33 AM IST

पाकुड़: चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर के प्रतिनिधियों ने छापेमारी कर दलाल के चंगुल से आठ बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. छुड़ाए गए बाल मजदूरों को चाइल्ड लाइन की टीम ने बाल आश्रय गृह में रखा है और बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई.

देखें पूरी खबर


चाइल्ड लाइन कोलब सेंटर के विनोद प्रमाणिक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन में कुछ बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. जिसके चलते जीआरपी के सहयोग से छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आधा दर्जन बच्चों को एक साथ प्लेटफार्म में घूमते पाया गया. पूछताछ के दौरान बच्चों ने बताया कि उन्हें एक व्यक्ति मजदूरी कराने के लिए पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. विनोद प्रमाणिक ने बताया कि बच्चों ने दलाल का नाम नहीं बताया है.

ये भी पढ़ें-जेडीयू के राष्ट्रीय मंत्री गुलाम रसूल का आरोप, चुनाव में धड़ल्ले से हो रहा है धनबल और बाहूबल का प्रयोग


वहीं, प्लेटफार्म के दूसरी ओर 2 अन्य बच्चों को पाया गया.उन्होंने बताया कि सभी बच्चे पाकुड़ सदर प्रखंड के मुफसिल थाना क्षेत्र के झीकरहट्टी और रहशपुर गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने कहा कि दलाल इन दिनो बच्चों को पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान ले जाकर कंस्ट्रक्शन कंपनी में मजदूरी कराना चाहता था. वहीं, प्रमाणिक ने कहा कि 6 बच्चों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है और दो बच्चे के परिजन आते ही उनके हवाले कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 6, 2019, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details