पाकुड: वन विभाग ने बिना ट्रांजिट परमिट के कोयला की ढुलाई कर रहे मालगाड़ी की 59 बोगियों को जब्त किया है. यह कार्रवाई जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी सौरभ चंद्रा के निर्देश के आलोक में वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने किया है.
कोयले से लदे मालगाड़ी की बोगियों को गार्ड को हैंड ओवर करने की कार्रवाई चल रही है. बिना परमिट के मालगाड़ी से कोयला ढुलाई मामले में पश्चिम बंगाल पावर डेवलोपमेंट कॉर्पोरेशन के साइड इंचार्ज राम विलास हांसदा को हिरासत में लिया गया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बिना ट्रांजिट परमिट के कोयला ढुलाई रेल मार्ग से नहीं किये जाने को लेकर जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा पाकुड स्टेशन मास्टर के जरिये हावड़ा डिवीजन के डिविजनल मैनेजर को पत्र लिखा गया था बावजूद कोयले की ढुलाई कर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया जा रहा था.