झारखंड

jharkhand

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में ठनका गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत

By

Published : Jun 10, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:22 AM IST

5 died due to lightning in pakur
ठनका गिरने से 5 की मौत

19:56 June 10

पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड में ठनका गिरने से तीन बच्चों समेत 5 की मौत

देखें पूरी खबर

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड में वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं में 3 बच्चों समेत कुल 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग जख्मी हो गए. एक घटना चंडालमारा पंचायत अंतर्गत जुगीडीह गांव में घटी. जहां ठनका की चपेट में आने से तीन बच्चों की मौत हो गयी, जबकि दो बच्चे जख्मी हो गये. वहीं दूसरी घटना सिमलढाब गांव में घटी. जहां ठनका की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी महेशपुर उमाशंकर सिंह ने की.

ये भी पढ़ें-पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल

ठनके की चपेट में जाने से जुगीडीह गांव निवासी 4 वर्षीय बाबुधन सोरेन, 12 वर्षीय जीतराम हेंब्रम और 15 वर्षीय एलोसोन सोरेन की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं 6 वर्षीय महेश सोरेन और बिरजू हेंब्रम जख्मी हो गये. महेश सोरेन को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है. वज्रपात की सूचना मिलते ही स्थानीय सिविल और पुलिस प्रशासन जुगीडीह पहुंचे.

इधर घायल का इलाज सही तरीके से हो इस बाबत डीसी कुलदीप चौधरी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये हैं. मृतक के परिजनों में मातम छाया हुआ है. बिरजू हेंब्रम आंशिक रूप से जख्मी हुआ है और अपने घर में है.

उधर सिमलढाब गांव में दो व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले थे और ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी पहचान गोविंदपुर निवासी 24 वर्षीय देवीधन बास्की और सिमलढाब निवासी 30 वर्षीय सुशील मरांडी के रूप में की गयी है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details