पाकुड़: नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत जिले के बांसलोई नदी किनारे 30 हजार पेड़ वन विभाग लगाएगी. इसके लिए वन विभाग तैयारी में जुट गई है.
अमड़ापाड़ा से जिले के महेशपुर प्रखंड तक वृक्षारोपण
वन विभाग ने महेशपुर प्रखंड के कैराक्षत्तर गांव में वन विभाग ने जमीन की घेराबंदी कराई है. वन विभाग के मुताबिक नदी किनारे सखुआ, सागवान, महुआ, मुनगा, शीशम, महुगिनी सहित इमारती वृक्षों का रोपण किया जाएगा. वन विभाग ने नर्सरी में पौधे भी तैयार कर लिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत जिले के अमड़ापाड़ा से जिले के महेशपुर प्रखंड के कैराक्षत्तर तक 10 किलोमीटर बांसलोई नदी के दोनों किनारे वृक्षारोपण किया जाएगा.