पाकुड़: गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसजोड़ी गांव के पास हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3 लाख, 40 हजार रुपए लूट लिए. अपराधियों ने सीएसपी संचालक का मोबाइल भी छीन लिया.
3 लाख, 40 हजार रुपए की लूट
मामले की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद खासकर व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक, लिट्टीपाड़ा के धरमपुर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वेनुकर साहा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से राशि की निकासी करने पहुंचे थे. सीएसपी संचालक वेनुकर साहा एसबीआई लिट्टीपाड़ा शाखा से 3 लाख, 30 हजार रुपए की निकासी करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे कि बांसजोड़ी गांव के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल को रोका और हथियार का भय दिखाकर राशि की छिनतई कर ली.
बंदूक की नोंक पर लूट