झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीएसपी संचालक से 3.40 लाख रुपए की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम - सीएसपी संचालक से 3.40 लाख रुपए की लूट

पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसजोड़ी गांव के पास हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3 लाख, 40 हजार रुपए की लूट कर ली गई है. पुलिस फिलहाल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

looting from csp operator in pakur, 3.40 lakh rupees loot from CSP operator pakur, crime news of pakur, पाकुड़ में सीएसपी ऑपरेटर से लूटपाट, सीएसपी संचालक से 3.40 लाख रुपए की लूट, पाकुड़ में अपराध की खबरें
पीड़ित सीएसपी संचालक

By

Published : Oct 20, 2020, 8:42 PM IST

पाकुड़: गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के बांसजोड़ी गांव के पास हथियार के बल पर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक से 3 लाख, 40 हजार रुपए लूट लिए. अपराधियों ने सीएसपी संचालक का मोबाइल भी छीन लिया.

3 लाख, 40 हजार रुपए की लूट

मामले की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाने की पुलिस अपराधियों की धरपकड़ को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. घटना के बाद खासकर व्यवसायियों में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है. मिली जानकारी के मुताबिक, लिट्टीपाड़ा के धरमपुर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक वेनुकर साहा भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से राशि की निकासी करने पहुंचे थे. सीएसपी संचालक वेनुकर साहा एसबीआई लिट्टीपाड़ा शाखा से 3 लाख, 30 हजार रुपए की निकासी करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे कि बांसजोड़ी गांव के निकट मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने मोटरसाइकिल को रोका और हथियार का भय दिखाकर राशि की छिनतई कर ली.

बंदूक की नोंक पर लूट

मामले की जानकारी मिलते ही लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने सीएसपी संचालक से घटना को लेकर पूछताछ की. वेनुकर साहा ने बताया कि बैंक से निकासी की गई 3 लाख. 30 हजार और पाॅकेट में रखे 10 हजार, कुल 3 लाख 40 हजार रुपए के साथ उनका मोबाइल भी अपराधियों ने छीन लिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

ये भी पढ़ें-नाबालिग को एसिड पिलाने के मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, पीड़ित को अदालत में पेश करने का निर्देश

पुलिस कर रही जांच

घटना को लेकर थाना प्रभारी प्रेमचंद भगत ने बताया कि दो बाइक सवार अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details