पाकुड़: जिले में शुक्रवार को 3 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मौत गई, जबकि 2 शख्स गंभीर घायल हो गए. घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें दुमका जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
वीडियो में देखें पूरी खबर बताया जा रहा है कि महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के डाकबंगला मोड़ के पास एक ऑटो चालक ने शराब के नशे में 12 वर्षीय साइकिल सवार युवती नेहा कुमारी को ट्क्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए घायल युवती को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के लिए रेफर दिया. पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. फिलहाल महेशपुर थाने की पुलिस ने शराबी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-DC ने तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के बूथों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
वहीं, हिरणपुर प्रखंड के डांगापाड़ा गांव में सड़क पार कर रहे 45 वर्षीय सुबोध पंडित को मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल सुबोध पंडित को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने सुबोध पंडित को मृत घोषित कर दिया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही हिरणपुर थाने की पुलिस पहुंची और चालक को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं, तीसरी घटना अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र की है. यहां पचुवाड़ा रांगाटोला गांव के पास एक बाइक ट्रक से टकरा गई. हादसे में मोटरसाइकिल चालक जीवन हेम्ब्रम और उनकी पत्नी होपनमई मरांडी गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले की सूचना मिलते ही बीजीआर कोल कंपनी के कर्मी पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.