झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़: पुलिया से टकराए बाइकसवार, 2 लोगों की मौत, 1 की हालत गंभीर - two people died in Pakur

पाकुड़ में एक अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकरा गई. हादसे में बाइक सावर 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स गंभीर घायल है.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Oct 8, 2019, 9:54 AM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास एक अनियंत्रित बाइक पुलिया से टकरा गई. घटना में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. हालांकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

जानकारी के मुताबिक, लिट्टीपाड़ा प्रखंड की ओर से एक बाइक पर सवार 3 लोग अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय की ओर आ रहे थे. इस दौरान पहाड़पुर गांव के निकट बाइक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बाइकसवार एक पुलिया से जा टकराए. घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. मृतकों की पहचान सुभाषटेन बास्की और मंत्री मुर्मू के रूप में की गई है, जबकि जोएल मुर्मू घायल है.

ये भी पढ़ें-पलामूः दशहरे की खुशी में मातम का महौल, नहर में डूबने से 2 की मौत

घटना को लेकर थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा सुरेंद्र रविदास ने बताया कि घटना देर रात की है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर घटना घटी है, वहां पर रास्ता काफी घुमावदार है. इस कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details