झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची की लाश, चाकू गोदकर हत्या - पाकुड़ में हत्या

पाकुड़ में एक महिला और 5 महीने की बच्ची का शव मिला है. दोनों की चाकू मारकर हत्या की गई है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

2 dead body found in littipara in pakur
पाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची लाश

By

Published : Aug 13, 2021, 1:53 PM IST

Updated : Aug 13, 2021, 2:08 PM IST

पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गांदोपहाड़ के जंगल में अज्ञात अपराधियों ने एक महिला और पांच माह की बच्ची की निर्मम हत्या कर शव को फेंक दिया है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंःपाकुड़ के जंगल में मिली मां और दूधमुंहे बच्ची लाश, चाकू गोदकर हत्या


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांदोपहाड़ के घने जंगल में कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे इसी दौरान लोगों की नजर दोनों शव पर पड़ी. धीरे धीरे ग्रामीण वहां जुटने लगे लेकिन शव की पहचान नहीं हो पाई. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना लिट्टीपाड़ा थाने को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इधर जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अजित कुमार विमल भी मामले की जांच करने मौके परपहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

देखें पूरी खबर


एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि गांदोपहाड़ के जंगल से एक महिला और चार-पांच माह की बच्ची का शव बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि अज्ञात अपराधियों ने दोनों की चाकू मार कर हत्या कर दी है और शव को फेंक दिया था. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव की पहचान के लिए आसपास के ग्रामीणों को सूचना भी दी गयी है. उन्होंने बताया कि थाने में हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा.

Last Updated : Aug 13, 2021, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details