झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ मंडल कारा में कोरोना का कहर, 13 कैदियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव - पाकुड़ मंडल कारा के 13 कैदी कोरोना पॉजिटिव

झारखंड में कोरोना का कहर वक्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अब जेलों में भी तांडव मचा रहा है. रविवार को पाकुड़ मंडल कारा के 13 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि जेल में बीते दिनों कई कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य कैदियों का सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था. इसमें से 13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

13 prisoners of Pakur Mandal Kara found corona positive
13 prisoners of Pakur Mandal Kara found corona positive

By

Published : Aug 2, 2020, 1:50 PM IST

पाकुड़:पाकुड़ मंडल कारा में 13 विचाराधीन कैदियों का कोरोना जांच रोपोर्ट पॉजिटिव आया है. संक्रमित पाए गए सभी 13 कैदियों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी है.

पाकुड़ मंडल कारा

झारखंड में कोरोना का कहर वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है. कोरोना का संक्रमण अब जेलों में भी तांडव मचा रहा है. रविवार को पाकुड़ मंडल कारा के 13 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने बताया कि जेल में बीते दिनों कई कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अन्य कैदियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. इसमें से 13 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डीसी ने बताया कि सभी पॉजिटिव पाए गए कैदियों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- पलामू: BJP विधायक के खिलाफ बीडीओ ने धमकी और गाली गलौज का लगाया आरोप, डीसी और थाना को दिया आवेदन

रविवार को 13 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 107 हो गई है. पाकुड़ में लगातार कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर डीसी ने जिलेवासियों से बेवजह घर से नहीं निकलने, मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की अपील की है. झारखंड में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को हर हाल में पालन करने की अपील उपायुक्त ने जिले वासियों से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details