पाकुड़: जिले में बुधवार को 13 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की है. डीसी ने बताया कि सभी कोरोना मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में भर्ती कराया गया है.
पाकुड़ में मिले 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज, हर दिन बढ़ रहा आंकड़ा - पाकुड़ में कोरोना
पाकुड़ जिले में बुधवार को 13 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. बता दें कि अहमदाबाद, महाराष्ट्र और कोलकाता से पाकुड़ लौटे सभी मजदूरों को प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा था और कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल पीएमसीएच धनबाद भेजा गया था.
कॉन्सेप्ट इमेज
ये भी पढ़ें-धनबादः बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो को कोर्ट से झटका, दुष्कर्म मामले में जमानत याचिका खारिज
क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे सभी
डीसी ने बताया कि ये सभी मजदूर मध्य विद्यालय धनुषपूजा, पाकुड़िया प्रखंड के गनपुरा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय सठिया क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे.