झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ के इस गांव में हर ग्रामीण होगा डिजिटली साक्षार, 1200 बच्चों को सिखाई जाएगी ऑनलाइन प्रक्रिया - हर ग्रामीण होगा डिजिटल साक्षार

पाकुड़ के झिकरहट्टी गांव के ग्रामीणों को डिजिटल तौर पर साक्षार करने के लिए सरकार ने कंप्यूटर एजूकेशन और अंग्रेजी पर जोर दिया है. इसके लिए आईटी मंत्रालय ने इस गांव का चयन किया है. गांव के ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है.

ट्रेनिंग लेते छात्र

By

Published : Aug 17, 2019, 5:23 PM IST

पाकुड़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने को झिकरहट्टी गांव के ग्रामीण साकार करेंगे. गांव के ग्रामीणों के साथ ही यहां के हजारों बच्चे अब अपने सभी काम कंप्यूटर पर करेंगे.

देखें स्पेशल स्टोरी

दरअसल, अल्पसंख्यक बहुल पाकुड़ जिले में सदर प्रखंड के गांव झिकरहट्टी को एडवांस बनाने के लिए आईटी मंत्रालय ने चयन किया है. इस गांव के 500 ग्रामीणों को डिजिटल तौर पर साक्षर किया जाएगा. इसके साथ ही करीब 1200 चयनित बच्चों को डिजिटल गेम के जरिए गणित के फार्मूले और कैशलेस ट्रांजक्शन के साथ ही ऑनलाइन किए जाने वाले सभी कामों की जानकारी दी जाएगी. गांव के बच्चों को अंग्रेजी सिखाने के लिए ब्रिटिश काउंसिल से भी अनुबंध किया गया है.

झिकरहट्टी सामुदायिक पंचायत भवन में बनाए गए ट्रेनिंग सेंटर ग्रामीणों और बच्चों को एडवांस कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. गांव के लोग बैंक और सीएसपी से लेनदेन सबसे ज्यादा करते हैं. इसके मद्देनजर ग्रामीणों को डिजिटल साक्षर और बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने का सरकार ने फैसला लिया है. गांव के ज्यादातर लोगों को कंप्यूटर की जानकारी नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details