पाकुड़: कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए शासन और प्रशासन प्रयासरत है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए अधिकारियों की टीम ने पूरे शहर का भ्रमण किया. इस दौरान गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 12 दुकान सील की गई.
इसे भी पढ़ें-बिना मास्क के घूमने वाले लोग हो जाए सावधान! नहीं तो सड़क पर करनी होगी उठक-बैठक
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जांच के दौरान 12 दुकानदार नियमों का उल्लंघन करते पाए गए. उन्होंने बताया कि पूर्व में कई बार दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करने का दिशा निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद वो उल्लंघन करते पाए गए.
गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने की हिदायत
एसडीओ ने शहरी क्षेत्र के गांधीचौक, हिरण चौक, अम्बेडकर चौक, हरिनडांगा बाजार, बलिहारपुर, सिंधीपाड़ा, रेलवे गुमटी, रेलवे स्टेशन परिसर, बाईपास रोड आदि का भ्रमण किया. कई फुटपात दुकानदार, वाहन चालक बिना मास्क के पाए गए. जिनसे जुर्माना वसूला गया. जिले के महेशपुर, पाकुड़िया, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर, अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में थानेदार और अंचलाधिकारी सदलबल के साथ भ्रमण किए. मौके पर राहगीरों, वाहन चालकों सहित दुकानदारों को जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन करने की हिदायत दी गई.