झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पाकुड़ में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कॉरेंटाइन सेंटर से भेजा गया अस्पताल - Pakur DC confirmed corona patient

पाकुड़ में सोमवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की. डीसी ने बताया कि सभी कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

12 corona positive patients found in Pakur
पाकुड़ डीसी ने कोरोना मरीज की पुष्टि की

By

Published : Jun 8, 2020, 6:56 PM IST

पाकुड़ : जिले में सोमवार को 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी पुष्टि डीसी कुलदीप चौधरी ने की. डीसी ने बताया कि सभी कोरोना मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र और पंजाब से पाकुड़ लौटे प्रवासी मजदूरों को कुछ दिन पहले प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया था और इन सभी का कोरोना संक्रमण जांच के लिए सैंपल धनबाद भेजा गया था. सोमवार को 12 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इन सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने लिट्टीपाड़ा में बनाए गए कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिस क्वॉरेंटाइन सेंटर ये सभी प्रवासी मजदूरों को रखा गया था. वहां मौजूद अन्य मजदूरों का अलग से जांच कराया जाएगा. डीसी ने बताया कि जिले में पहले पांच लोगों का कोरोना पॉजिटिव आया था. इलाज के बाद तीन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसे घर भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details