पाकुड़: जिले में लाॅकडाउन में फंसे देश के विभिन्न राज्यों से 109 प्रवासी मजदूर पहुंचे. सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय के बाजार समिति में बनाए गए कैंप में लाकर सभी का स्वास्थ्य जांच कराया गया और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि लाॅकडाउन में फंसे देश के केरल राज्य में 51, राजस्थान में 13, कर्नाटक में 9 और बिहार में 36 प्रवासी मजदूरों को पाकुड़ लाने का काम प्रशासन ने किया है. उन्होंने बताया कि लाए गए सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच बाजार समिति में लगाए गए कैंप में कराया गया और उसके बाद मजदूरों को सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया. वहीं, सभी को भोजन कराने के बाद अलग-अलग वाहनों से घर तक पहुंचाने का काम किया गया.