झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन में फंसे चार राज्यों से 109 प्रवासी मजदूरों को लाया गया पाकुड़, स्वास्थ जांच के बाद हुए होम क्वॉरेंटाइन - प्रवासी मजदूरों की वापसी

पाकुड़ जिले में 109 प्रवासी मजदूर पहुंचे. सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच बाजार समिति में लगाए गए कैंप में कराया गया और उसके बाद मजदूरों को सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया और 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी गई.

109 migrant laborers brought from four states in Pakur
109 प्रवासी मजदूर लाए गए पाकुड़

By

Published : May 5, 2020, 7:49 PM IST

पाकुड़: जिले में लाॅकडाउन में फंसे देश के विभिन्न राज्यों से 109 प्रवासी मजदूर पहुंचे. सभी मजदूरों को जिला मुख्यालय के बाजार समिति में बनाए गए कैंप में लाकर सभी का स्वास्थ्य जांच कराया गया और 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह दी.

देखें पूरी खबर

जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुमार गौतम ने बताया कि लाॅकडाउन में फंसे देश के केरल राज्य में 51, राजस्थान में 13, कर्नाटक में 9 और बिहार में 36 प्रवासी मजदूरों को पाकुड़ लाने का काम प्रशासन ने किया है. उन्होंने बताया कि लाए गए सभी मजदूरों का स्वास्थ्य जांच बाजार समिति में लगाए गए कैंप में कराया गया और उसके बाद मजदूरों को सेनेटाइजर, मास्क का वितरण किया गया. वहीं, सभी को भोजन कराने के बाद अलग-अलग वाहनों से घर तक पहुंचाने का काम किया गया.

ये भी पढ़ें-केंद्र ने नहीं सुनी गुजारिश,आखिर ले ही लिया मजदूरों से भाड़ा: मंत्री रामेश्वर उरांव

जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पाकुड़ लाए गए सभी मजदूरों को 14 दिनों तक अपने घरो में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहने की सलाह दी गयी है और इसकी निगरानी भी करायी जा रही है. इस दौरान अगर कोई भी मजदूर बाहर घुमते, लापरवाही करते पाया गया तो उसे प्रशासन उसे चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजने का काम करेगी. जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि जिस भी प्रवासी मजदूर ने वेबसाइड में अपना पंजीयन कराया है उसे लाने काम किया जा रहा है साथ की कोटा में फंसे दर्जनों छात्र छात्राओं को भी लाया गया है और उनकी स्वास्थ्य जांच कराकर घर भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details