झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पटरी से उतरे मालगाड़ी के 10 डिब्बे, लाइन क्लीयर कराने में जुटे रेलकर्मी और अधिकारी - पाकुड़ की रेलवे की खबरें

पाकुड़ में मालगाड़ी का दस डिब्बे पटरी से उतर गए. जिस कारण यार्ड में अन्य मालगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया. स्टेशन मास्टर ने बताया कि डिब्बे को पटरी पर लाने के लिए टीम को बुलाया गया है. टीम के पहुंचते ही काम शुरू कराया जाएगा.

पटरी से उतरा मालगाड़ी का 10 डिब्बा
10 decks of goods train derailed in Pakur

By

Published : Sep 30, 2020, 3:43 PM IST

पाकुड़:सोमवार को मालगाड़ी का दस डिब्बा पटरी से उतर गया. जिस कारण यार्ड में अन्य मालगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया. घटना पाकुड़ रेलवे स्टेशन के निकट बनाये गए यार्ड के निकट घटी.

देखें पूरी खबर

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी को पाकुड़ मालगोदाम स्थित यार्ड में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी का 10 डिब्बा पटरी से उतर गया. इसके बाद मामले की जानकारी चालक ने स्टेशन मास्टर सहित सिग्नल ऑपरेटर को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे. इधर, स्टेशन मास्टर डीडी हेंब्रम और सीवाईएम ज्योतिर्मयी साहा भी कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद रेल के वरीय अधिकारियों को सूचना दी.

ये भी पढ़ें-धनबाद: तेज आवाज के साथ जमीन में धंसा घर, लोगों ने भगकर बचाई जान

स्टेशन मास्टर डीडी हेंब्रम ने बताया कि खाली मालगाड़ी को यार्ड में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान दस डिब्बा बेपटरी हो गया है. किस कारण से बेपटरी हुआ है. इसकी जांच की जाएगी और वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाएगा. स्टेशन मास्टर ने बताया कि डिब्बे को पटरी पर लाने के लिए टीम को बुलाया गया है. टीम के पहुंचते ही काम शुरू कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details