पाकुड़:सोमवार को मालगाड़ी का दस डिब्बा पटरी से उतर गया. जिस कारण यार्ड में अन्य मालगाड़ियों का आवागमन प्रभावित हो गया. घटना पाकुड़ रेलवे स्टेशन के निकट बनाये गए यार्ड के निकट घटी.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी को पाकुड़ मालगोदाम स्थित यार्ड में ले जाया जा रहा था. इसी दौरान मालगाड़ी का 10 डिब्बा पटरी से उतर गया. इसके बाद मामले की जानकारी चालक ने स्टेशन मास्टर सहित सिग्नल ऑपरेटर को दी. सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारी दलबल के साथ पहुंचे. इधर, स्टेशन मास्टर डीडी हेंब्रम और सीवाईएम ज्योतिर्मयी साहा भी कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इसके बाद रेल के वरीय अधिकारियों को सूचना दी.