पाकुड़: जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के घाघरजनी गांव के पास तीन बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार हिरणपुर प्रखंड से पाकुड की ओर जा रही एक बाइक का दो अन्य बाइक सवार ओवरटेक कर रहा था. इसी दौरान तीनो आपस मे टकरा गया, जिससे 23 वर्षीय अबु ताहेर गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही हिरणपुर बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी सदलबल घटना स्थल पहुंचे और घायल को इलाज के सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.