झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पत्नी घर से रूठ कर गई बाहर, अज्ञात अपराधियों ने पति की कर दी हत्या - Bethat Girja Toli village of Bagdu police station area

लोहरदगा के बेटहठ गिरजा टोली गांव के रहने वाले राजेश उरांव की अज्ञात अपराधियों ने गला रेत हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Youth murdered by slitting his throat in Lohardaga
अज्ञात अपराधियों ने पति को गला रेत कर दी हत्या

By

Published : Aug 18, 2021, 3:33 PM IST

लोहरदगा: घरेलू विवाद में पत्नी अपने पति से रूठ कर घर से बाहर निकल गई. पत्नी का गुस्सा शांत होने पर घर वापस पहुंची, तो पति की किसी ने हत्या कर दी थी. घटना बगडू थाना क्षेत्र के बेटहठ गिरजा टोली गांव के है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंःलोहरदगा: कुएं में मिला छात्रा का शव, तीन दिन से लापता थी सुरैया
बेटहठ गिरजा टोली गांव के रहने वाले राजेश उरांव की अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में ही गला रेत हत्या कर दी है. पुलिस ने राजेश उरांव के परिजनों के बयान दर्ज किया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारे की तलाश मे जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था. विवाद के बाद घर में अकेले राजेश था और पत्नी घर में आई तो शव देखा.

हत्यारे को शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार

राजेश की हत्या के बाद घर में कोहराम मचा है. वहीं, इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि, पुलिस हत्यारे और हत्या में उपयोग किए गए हथियार की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि राजेश के पत्नी से भी पूछताछ की गई है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और शीघ्र हत्यारे को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details