लोहरदगा: घरेलू विवाद में पत्नी अपने पति से रूठ कर घर से बाहर निकल गई. पत्नी का गुस्सा शांत होने पर घर वापस पहुंची, तो पति की किसी ने हत्या कर दी थी. घटना बगडू थाना क्षेत्र के बेटहठ गिरजा टोली गांव के है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःलोहरदगा: कुएं में मिला छात्रा का शव, तीन दिन से लापता थी सुरैया
बेटहठ गिरजा टोली गांव के रहने वाले राजेश उरांव की अज्ञात अपराधियों ने उसके घर में ही गला रेत हत्या कर दी है. पुलिस ने राजेश उरांव के परिजनों के बयान दर्ज किया है और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारे की तलाश मे जुट गई है. पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी के बीच कुछ विवाद हुआ था. विवाद के बाद घर में अकेले राजेश था और पत्नी घर में आई तो शव देखा.