झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में मिला युवक का शव, पारिवारिक विवाद में हत्या की आशंका - पेशरार थाना

लोहरदगा में अज्ञात अपराधियों ने गोविंद नामक एक युवक की हत्या कर दी. आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या पत्नी से विवाद की वजह से की गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

लोहरदगा में युवक की हत्या

By

Published : Aug 26, 2019, 2:36 PM IST

लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना क्षेत्र के झमटबार गांव में गोविंद लोहरा नामक एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या करने के बाद शव को गांव के समीप एक पुल के नीचे फेंक दिया गया था. ग्रामीणों को जब मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

लोहरदगा में युवक की हत्या
हत्या के पीछे की वजह युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद बताया जा रहा है. हालांकि इस बारे में परिजनों का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ विवाद था. दो महीने पहले गोविंद की पत्नी घर छोड़ कर चली गई थी. लेकिन इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.

गोविंद लोहरा पेशरार साप्ताहिक बाजार आया हुआ था. जहां से वापस लौटने के दौरान एक पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने शव को पुल के नीचे फेंक दिया. गोविंद के गले में गहरे निशान दिखाई पड़ रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details