लोहरदगा: सदर थाना क्षेत्र में एक युवक की प्रेम प्रसंग में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों का बयान भी दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी.
लोहरदगा में युवक की पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी के मोटरसाइकिल में लगाई आग - Outrage among villagers
12:19 April 11
प्रेम प्रसंग में हत्या
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में 10 किलो का केन बम बरामद, सीआरपीएफ ने सर्च अभियान किया तेज
जिले के सदर थाना क्षेत्र में कुर्बान अंसारी नामक युवक की गांव के ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. मामले की जानकारी जब युवती के भाइयों को हुई तो उन्होंने आक्रोश में कुर्बान अंसारी के घर में उसे घेर लिया और पिटाई करना शुरू कर दी. कुर्बान अंसारी जान बचाकर भागने लगा, तो वह एक गोबर के गड्ढे में गिर गया, जिसके बाद प्रेमिका के भाइयों ने लाठी-डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. जिससे कुर्बान अंसारी की मौत हो गई.
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद कुर्बान के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी की मोटरसाइकिल में आग लगा दी. आक्रोशित ग्रामीण आरोपी के घर में भी आग लगाने के बेताब थे. घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को मिली, जिसके बाद एसडीपीओ जितेंद्र कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक मंटू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. मृतक के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.