लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के टाटी गांव निवासी रमई उरांव नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मेला देख कर वह पैदल ही गांव की ही एक महिला के साथ लौट रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.
युवक की मौके पर मौत
मोटरसाइकिल के धक्के से युवक सामने खड़े ट्रैक्टर के ट्रेलर से जा टकराया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है.