झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो लोगों को मारी टक्कर, युवक की मौत, महिला गंभीर

लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार ने दो लोगों को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में युवक की मौत हो गई. जबकि महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

युवक का शव

By

Published : Oct 19, 2019, 3:52 PM IST

लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के टाटी गांव निवासी रमई उरांव नाम के युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मेला देख कर वह पैदल ही गांव की ही एक महिला के साथ लौट रहा था. तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दी.

देखें पूरी खबर

युवक की मौके पर मौत
मोटरसाइकिल के धक्के से युवक सामने खड़े ट्रैक्टर के ट्रेलर से जा टकराया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. स्थानीय लोगों ने घायल महिला को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया है.

ये भी पढ़ें-दो दिनों से लापता युवती का बंद पड़े पत्थर खदान से मिला शव, बंधे थे हाथ

बाइक सवार गिरफ्तार
वहीं, युवक की मौत के बाद युवक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद कैरो थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details