लोहरदगा:जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र की है. युवक की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. पिछले चार दिनों में वज्रपात से ये चौथी मौत है.
यह भी पढ़ें:Jharkhand News: झारखंड में वज्रपात से पांच बच्चों सहित 6 की मौत, एक की हालत गंभीर
मवेशियों को चराने के लिए लेकर गया था युवक:युवक मवेशियों को चराने के लिए लेकर गया था. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक पारही बसार टोली गांव का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मामले की जांच की. जांच के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दरअसल, लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के पारही बसार टोली गांव निवासी बुधन उरांव का पुत्र अनिल उरांव (18 वर्ष) गांव के पास ही गुरुवार को मवेशियों को लेकर चराने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात की घटना हो गई. जिसकी चपेट में अनिल आ गया.
काफी देर बाद मिली लोगों को जानकारी: वज्रपात की चपेट में आने से अनिल गंभीर रूप से झुलस गया. कई घंटे तक किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई. जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो लोग भागे-भागे वहां पहुंचे. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए उसे लोहरदगा सदर अस्पताल लाया गया. जहां पर चिकित्सकों ने अनिल को मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मृतक के घर में परजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
पिछले चार दिनों के दौरान वज्रपात से मौत की यह चौथी घटना है. जिले में हर साल वज्रपात से 80 से ज्यादा लोगों की मौत होती है. वज्रपात की ज्यादातर घटनाएं सुदूरवर्ती क्षेत्र में होती है. हर साल कई मवेशियों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो जाती है.