झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Suicide In Lohardaga: लोहरदगा में युवक ने की खुदकुशी, जांच में जुटी भंडरा थाना की पुलिस - युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की

लोहरदगा में लगातार खुदकुशी के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला भंडरा थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक युवक ने खुदकुशी कर ली है. युवक घर में अपने छोटे भाई-बहनों के साथ रहता था. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

http://10.10.50.75//jharkhand/09-April-2023/jh-loh-01-yuwakatmhatya-pkg-jh10011_09042023132456_0904f_1681026896_817.JPG
Youth Committed Suicide In Lohardaga

By

Published : Apr 9, 2023, 2:30 PM IST

लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र की जमगाई पंचायत के पंडरिया गांव में खुदकुशी करने मामला प्रकाश में आया है. गांव के एक युवक ने अपने घर में आत्महत्या कर ली है. मृत युवक की पहचान पंडरिया गांव निवासी सिकु चिक बड़ाईक के पुत्र राजचिक बड़ाईक के रूप में हुई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भंडरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढे़ं-आत्महत्या का लाइव वीडियो! देखिए कैसे ट्रेन के सामने आकर युवक ने किया सुसाइड

मृतक के माता-पिता परदेस में करते हैं कामःबताया जाता है कि मृतक राजचिक बड़ाईक के माता-पिता कमाने के लिए परदेस गए हैं. घर में राजचिक बड़ाईक अपने तीन भाई-बहनों के साथ रहता था. वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजचिक बड़ाईक घर के दूसरे कमरे में सोने की बात कह कर चला गया था, जहां उसने खुदकुशी कर ली. थोड़ी देर बाद उसके छोटे भाई-बहनों ने कमरे में जाकर देखा तो उसका शव पाया. इसके बाद उसके छोटे भाई-बहन घबरा गए. उन्होंने आस-पड़ोस के लोगों को मामले की सूचना दी.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिसः जानकारी मिलते ही पड़ोसी उसके घर पर पहुंचे. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी. जानकारी मिलते के बाद भंडरा पुलिस गांव पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले में पुलिस ने मृतक के भाई-बहनों और ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करने की चर्चाः वहीं गांव के लोग घटना को लेकर हैरान हैं. घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कई लोगों ने दबी जुबां में कहा कि युवक ने प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की है. हालांकि पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जांच पूरी होने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंच सकते हैं.

लोहरदगा में बढ़े आत्महत्या के मामलेः गौरतलब हो कि लोहरदगा में आए दिन आत्महत्या की घटनाएं हो रही हैं. हर दिन पुलिस के पास ऐसे मामले पहुंच रहे हैं. ज्यादातर मामलों में मामूली बातों पर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. ज्यादातर युवा और किशोर इस प्रकार के आत्मघाती कदम उठा रहे हैं. वहीं खुदकुशी के बढ़ते मामलों को लेकर समाज के लोग भी चिंतित हैं. फिर एक बार इस प्रकार का मामला सामने आया है. इस बार यह घटना भंडरा थाना क्षेत्र में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details