लोहरदगा: जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. युवक ने फांसी अपने निर्माणाधीन मकान में लगाई है. वहीं युवक के आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चला है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
लोहरदगा: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - youth committed suicide in lohardaga
लोहरदगा जिले में एक युवक ने अपने निर्माणाधीन मकान में फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. वहीं जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें-किसी ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने खुद की एनएच की मरम्मत, आए दिन हो रही थी दुर्घटना
युवक ने लगाई फांसी
यहीं पर शुक्रवार को सुनील चंद्र दास के पुत्र मिलन दास उर्फ बप्पा (24 वर्ष) ने फांसी लगाकर जान दे दी. आस पास के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो मामले की सूचना परिजनों को दी गई. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी. सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. युवक के मोबाइल फोन से पुलिस को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.