लोहरदगा: मां की फटकार जैसी मामूली-सी बात पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बात बस इतनी सी थी कि मां ने पढ़ाई को लेकर बेटे को डांटा था. इसी बात से नाराज और गुस्से में आकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सेना से रिटायर्ड जवान सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली गांव के लॉरेंस लकड़ा के 25 वर्षीय पुत्र राजेश लकड़ा को उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर डांटा था. इसके बाद लॉरेंस की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई. जब वह वापस लौटी तो देखा कि राजेश अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूल रहा था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों को मामले की सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.