झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पढ़ाई के लिए मां ने डांटा, तो बेटे ने फांसी लगाकर दे दी जान - लोहरदगा में युवक ने की आत्महत्या

लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेटे ने पढ़ाई के लिए मां से डांट सुनने के बाद नाराज हो गया. जिसके बाद उसने आवेश में आकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

Youth commits suicide to hanging in Lohardaga
Youth commits suicide to hanging in Lohardaga

By

Published : Aug 2, 2020, 4:04 PM IST

लोहरदगा: मां की फटकार जैसी मामूली-सी बात पर युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बात बस इतनी सी थी कि मां ने पढ़ाई को लेकर बेटे को डांटा था. इसी बात से नाराज और गुस्से में आकर युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. जानकारी मिलने पर सदर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

लोहरदगा थाना
घटना के समय घर में नहीं था कोई

लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. सेना से रिटायर्ड जवान सदर थाना क्षेत्र के जुरिया करम टोली गांव के लॉरेंस लकड़ा के 25 वर्षीय पुत्र राजेश लकड़ा को उसकी मां ने पढ़ाई को लेकर डांटा था. इसके बाद लॉरेंस की मां किसी काम से घर से बाहर चली गई. जब वह वापस लौटी तो देखा कि राजेश अपने कमरे में फांसी के फंदे से झूल रहा था. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. आसपास के लोगों को मामले की सूचना दी गई. सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ये भी पढे़ं- डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने रेडियो खांची को बनाया पार्टनर, देश की 25 कम्युनिटी रेडियो स्टेशन में हुआ चयन

जानकारी के अनुसार पढ़ाई नहीं करने पर राजेश की मां ने उसे फटकार लगाई थी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के लिए बार-बार बोलना पड़ता है, अगर ठीक से पढ़ोगे नहीं तो कैसे होगा. इससे राजेश काफी नाराज हो गया और गुस्से में आकर आत्महत्या जैसा कदम को उठा लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details