लोहरदगा : लोहरदगा के सुदूरवर्ती पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना से परिवार में मातम छा गया है. युवक के आत्महत्या करने को लेकर कोई भी स्पष्ट जानकारी परिजन नहीं दे पा रहे हैं. हालांकि युवक के मानसिक तनाव में होने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पेशरार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.
घर में ही फांसी के फंदे से झूल गया युवक
युवक घर में ही फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया गया. मामले की सूचना परिजनों ने ग्रामीणों को दी. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पेशरार थाना पुलिस को दी. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र होने की वजह से पुलिस ने बेहद सतर्कता के साथ केरार गांव पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है. केरार गांव निवासी बासुदेव उरांव के पुत्र प्रवेश उरांव (28 वर्ष) ने किसी बात को लेकर गुरुवार को अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. काफी देर तक प्रवेश के कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों को संदेह हुआ. परिजनों ने जब कमरे में में झांक कर देखा तो वहां प्रवेश को फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया.
लोहरदगा में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मातम - Youth commited suicide by hanging in lohardaga
लोहरदगा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. यह घटना लोहरदगा के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव की है. लोहरदगा जिले में आत्महत्या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिस युवक ने आत्महत्या की है, उसके मानसिक दबाव में होने की बात कही जा रही है. हालांकि परिजन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया रक्तदान, कहा- कई लोगों को मिल सकती है नई जिंदगी
इसके बाद मामले की सूचना ग्रामीणों को दी गई. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पेशरार थाना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर किन परिस्थितियों में प्रवेश ने आत्महत्या की है. इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है. परिवार में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.