लोहरदगा: हथियार के साथ एक युवक को लोहरदगा पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है. युवक से पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. युवक की गिरफ्तारी लोहरदगा के किस्को थाना क्षेत्र से हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.
पुलिस को देखते ही भागने लगा था युवकःदरअसल, लोहरदगा पुलिस को जानकारी मिली थी कि किस्को थाना क्षेत्र के परहेपाट गांव में एक युवक हथियार लेकर घूम रहा है. जिसके बाद किस्को थाना प्रभारी पॉलीकार्प टोप्पो के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने परहेपाट गांव में संतोष कुमार साहू के घर में छापेमारी की. पुलिस ने जैसे ही संतोष कुमार साहू के घर को घेर कर छापेमारी शुरू की तो संतोष पुलिस की टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने संतोष को खदेड़ कर धर दबोचा.
लोहरदगा एसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टिः युवक को पकड़ने के बाद उसकी तलाशी ली गई. इस क्रम में युवक के कमर से एक पिस्टल बरामद किया गया. हालांकि कारतूस बरामद नहीं हुआ है. इसके बाद पुलिस ने संतोष को फौरन गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है. एसपी ने कहा है कि युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. किस्को थाना पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की है. पूछताछ में युवक ने पुलिस को कई अहम जानकारियां दी हैं.
पुलिस मामले की जांच में जुटीः मामले में पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने हथियार की खरीदारी कहां से और किससे की थी. साथ ही युवक की मंशा क्या थी. पुलिस इन सब सवालों के जवाब ढूंढने में लग गई है.