झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में अनोखे अंदाज में मना महिला दिवस, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

लोहरदगा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को सम्मानित किया गया. किशोरियों को समाज में उनकी भूमिका के बारे में जानकारी दी गई. गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई.

Women's Day celebrated in unique style in Lohardaga
अनोखे अंदाज में मना महिला दिवस

By

Published : Mar 8, 2021, 3:27 PM IST

लोहरदगा: जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया. जिले के सदर प्रखंड परिसर में स्थित नगर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला प्रधान अधिकारी, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका और सहिया प्रमुख भूमिका रही. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं की गोद भराई और अन्नप्राशन कराया गया. कार्यक्रम में डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, एसपी प्रियंका मीना, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, डीडीसी अखौरी शशांक कुमार सिन्हा सहित कई अधिकारियों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. वहीं, पोषाहार और कला से संबंधित कई प्रदर्शनी भी लगाए गए थे.

देखें पूरी खबर
सांस्कृतिक कार्यक्रम की रही धूम

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. स्कूली छात्राओं की ओर से मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया. एसपी प्रियंका मीना, समाज कल्याण पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने महिलाओं की गोद भराई भी कराई, साथ ही बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन की परंपरा भी निभाई गई. कार्यक्रम के दौरान महिला अधिकारियों की उपस्थिति एक अलग ही संदेश दे रही थी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति भी नजर आई. स्टॉल के माध्यम से पोषाहार की आवश्यकता को बल प्रदान किया गया, जबकि कलात्मक मॉडल के माध्यम से रचनात्मक छवि को प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया.

महिलाएं अपने अंदर की शक्ति को पहचाने
कार्यक्रम के दौरान एसपी प्रियंका मीना ने कहा कि महिलाएं आज सशक्त और आत्मनिर्भर बन चुकी हैं. महिलाओं को अपने अंदर की शक्ति को पहचानने की जरूरत है. वह कुछ भी कर सकती हैं. आज महिलाओं को यह समझना होगा कि वह पुरुषों से किसी भी स्थिति में कम नहीं है. कार्यक्रम को डीसी दिलीप कुमार टोप्पो ने भी संबोधित किया. सांस्कृतिक प्रस्तुति ने सभी को मोहित कर दिया. महिला दिवस आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से महिला शक्ति कि समाज में भूमिका पर बल प्रदान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details