लोहरदगा: जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में अब महिला मंडल संगठन के सदस्य भी सहयोग करेंगी. जिला प्रशासन ने महिला मंडल संगठन के सदस्यों से सहयोग मांगा है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कुछ लोगों को रात में भी घूमने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच बैठक करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे.
इसे लेकर आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी की घटना के बाद अब जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है, पिछले 72 घंटे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, जो दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारीगण गश्ती में प्रतिनियुक्त हैं, वे लगातार लोगों से मुहल्ले वालों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुहल्लों में शांति समिति का गठन किया गया है, रात्रि में भी कुछ लोगों को मुहल्लों में घूम-घूम कर बातचीत करने की इजाजत दी गई है, जो लोगों के बीच जाकर शांति स्थापित करने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह भी पहल किया गया है कि जो जिले में स्वयं सहायता समूहों से लगभग 50 हजार जुड़ी महिलाएं हैं, उनका भी सहयोग हम सामाजिक सद्भाव कायम करने के लिए करेंगे.