झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में सौहार्दपूर्ण वातावरण के लिए महिला संगठन करेगी काम, हिंसा मामले में 8 लोग और गिरफ्तार

लोहरदगा में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार पहल कर रही है. जिला प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाने के लिए जिला महिला मंडल संगठन के सदस्यों से भी सहयोग मांगा है. लोहरदगा में हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को भी पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Women organizations will work for harmonious atmosphere in Lohardaga
सौहार्दपूर्ण वातावरण के जिला प्रशासन की पहल

By

Published : Jan 31, 2020, 6:39 PM IST

लोहरदगा: जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने में अब महिला मंडल संगठन के सदस्य भी सहयोग करेंगी. जिला प्रशासन ने महिला मंडल संगठन के सदस्यों से सहयोग मांगा है, साथ ही जिला प्रशासन की ओर से कुछ लोगों को रात में भी घूमने के लिए विशेष अधिकार दिए गए हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर लोगों के बीच बैठक करते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे.

देखें पूरी खबर

इसे लेकर आईजी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 23 जनवरी की घटना के बाद अब जिले में स्थिति शांतिपूर्ण है, पिछले 72 घंटे में किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है, जो दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारीगण गश्ती में प्रतिनियुक्त हैं, वे लगातार लोगों से मुहल्ले वालों से बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुहल्लों में शांति समिति का गठन किया गया है, रात्रि में भी कुछ लोगों को मुहल्लों में घूम-घूम कर बातचीत करने की इजाजत दी गई है, जो लोगों के बीच जाकर शांति स्थापित करने का कार्य करेंगे. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से यह भी पहल किया गया है कि जो जिले में स्वयं सहायता समूहों से लगभग 50 हजार जुड़ी महिलाएं हैं, उनका भी सहयोग हम सामाजिक सद्भाव कायम करने के लिए करेंगे.

इसे भी पढे़ं:-शांतिपूर्ण माहौल की ओर लौट रहा लोहरदगा, पुलिस ने जताया भरोसा

नवीन कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिला में धान विक्रय केंद्र खोले गये थे, वहां भी लोगों ने आकर धान की बिक्री की है. पहली पाली में 150 क्विंटल धान आने की सूचना है, सारे कार्यालय भी खुले रहे और हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द पूरी स्थिति सामान्य किया जाए. उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को सरस्वती पूजा का विसर्जन है, जिसके लिए सुबह 9 बजे से 11 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. उन्होंने बताया कि लंबी दूरी की बसों को भी जल्द चलाया जाएगा.

आठ अन्य लोगों की हुई गिरफ्तारी
जिले में लोहरदगा हिंसा के मामले में शुक्रवार को भी आठ लोगों की गिरफ्तारी की गई है. घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की जा रही है, जितने भी लोग जख्मी थे, जिनकी भी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उन सभी से संपर्क कर, उन्हें बुलाकर उनका बयान लिया गया है. इसके आलावा 40-50 लोगों को चिन्हित कर लिया गया है, उनके खिलाफ पुलिस को सबूत मिले हैं. सभी के खिलाफ एसआइटी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details