लोहरदगा: महिला अपने घर के समीप ही कुआं में पानी भरने के लिए गई हुई थी. जब काफी देर तक महिला नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा था. सोमवार को कुआं में शव देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना सेन्हा थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को कुआं से बाहर निकाला. पुलिस ने मामले को लेकर यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. साथ ही पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
पुलिस हर बिंदु पर कर रही जांच
जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र की एक महिला का शव कुआं से बरामद हुआ है. घर से कुछ ही दूरी पर महिला का शव बरामद किया गया है. महिला घर के समीप ही कुआं से पानी भरने के लिए गई हुई थी. इसके बाद से महिला का कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसके बारे में कोई भी पता नहीं चला. सोमवार को कुआं में शव देखकर ग्रामीणों ने मामले की सूचना परिजन और सेन्हा थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकाला. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ने यूडी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है. पुलिस आत्महत्या, दुर्घटना या हत्या सभी बिंदुओं पर पड़ताल करने में जुटी हुई है. हालांकि प्रारंभिक अनुसंधान में पानी भरने के दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिरने की वजह से महिला की मौत की बात कही जा रही है.
लोहरदगा : पानी भरने गई थी महिला, कुएं में मिला शव - महिला क्राइम लोहरदगा
लोहरदगा के सेन्हा थाना क्षेत्र के कोराम्बे नवाटोली गांव में एक महिला का शव कुआं से बरामद हुआ. घर से कुछ ही दूरी पर कुआं से पानी भरने के लिए गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कुएं में मिला शव
इसे भी पढ़ें- लोहरदगा ने नक्सलियों ने की एक युवक की हत्या, मौके पर छोड़ा पर्ची और केन बम
24 घंटे से थी लापता
जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र से एक महिला का शव कुएं से बरामद हुआ है. महिला विगत 24 घंटे से लापता थी. ग्रामीणों ने कुआं में शव देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.