लोहरदगा:जिला के शहरी क्षेत्र के बरवाटोली स्थित जेवरात दुकान में 17 जून 2022 को एक महिला पूरी तरह से सज-धजकर किसी अच्छे, ऊंचे और बड़े घराने की महिला होने का अहसास कराते हुए पहुंची थी. वहां उसने घर में शादी होने की बात कहकर जेवरात देखना शुरू किया था. इसी बीच दुकानदार महिला की चमक-दमक देखकर फंस गया. देखते ही देखते सोने के कई जेवरातों को महिला ने गायब कर दिया. जब महिला चली गई तो दुकानदार को जेवरात चोरी होने का अहसास हुआ. आज वह महिला फिर एक बार उसी दुकानदार की दूसरी दुकान में पहुंची तो सीसीटीवी ने उसे पकड़वा दिया.
ये भी पढ़ें:लोहरदगा में सीसीटीवी में कैद हुई महिला चोर, आभूषण दुकान से उड़ाए थे हजारों के गहनें
फिर एक बार चोरी करने पहुंची थी महिला: मजेदार बात यह है कि महिला फिर एक बार चोरी करने उसी दुकानदार के यहां पहुंची थी, जहां पहले वह सोने के कई जेवरातों की चोरी कर चुकी थी. विगत 17 जून 2022 को चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मामले को लेकर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस उस महिला को ढूंढ नहीं पा रही थी. काफी कोशिशों के बावजूद महिला के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा था. इसी बीच महिला उसी दुकानदार के सोबरन टोली स्थित घर में संचालित जेवरात की दुकान में फिर से जेवरात खरीदने के बहाने चोरी करने के लिए पहुंची, लेकिन सीसीटीवी लगे होने की वजह से घर में नहीं रहने के बावजूद दुकानदार ने महिला को अपने मोबाइल में वीडियो देखकर ही ठग महिला को पहचान लिया. उसने तुरंत घरवालों को सचेत कर दिया. साथ ही आस-पड़ोस के लोगों को भी सचेत करते हुए पुलिस को सूचना दी.
ठगी महिला ने दुकानदार को दिया ऑफर:इस बीच महिला को अहसास हो चुका था कि वह पकड़ी जाएगी. उसने दुकानदार को ऑफर दिया कि वह पैसे और जेवरात लाकर दे देगी, लेकिन उसे पुलिस के हवाले ना करे. दुकानदार ने एक जागरूक नागरिक का परिचय देते हुए, पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस महिला से चुराए गए जेवरात और अब तक उसके द्वारा की गई चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है. महिला के पकड़े जाने से जेवरात दुकानदारों ने राहत की सांस ली है. वह महिला अब तक कई लोगों को चूना लगा चुकी है.