लोहरदगा:जिला में एक महिला की डायन-बिसाही के संदेह पर लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही फरार दो-तीन लोगों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है. महिला के परिजनों ने डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की आशंका जताई है. इसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःजमीन की जंग में रिश्तेदारों ने ली जान, डायन-बिसाही का लगाया आरोप
जिला के सदर थाना क्षेत्र में एक महिला को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. एसपी प्रियंका मीणा ने बताया कि डायन-बिसाही के संदेह में हत्या हुई है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन परिजन ने डायन-बिसाही के संदेह में हत्या की बात कह बताई है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच शुरू कर दी है.