लोहरदगा:बुधवार को कुड़ू थाना क्षेत्र के जिम्मा चौक के पास एक गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. जिसमें सदर थाना क्षेत्र निवासी महिला निधि सिंह की मौत हो गई. गाड़ी अनियंत्रित होने की वजह से यह हादसा हुआ. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें-सरायकेला के चांडिल में सड़क हादसा, 3 की मौत
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के कुटमू दुपट्टा चौक निवासी क भीम सिंह का परिवार शादी समारोह में शामिल होने लातेहार जा रहा था. इसी दौरान गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में भीम सिंह की पत्नी निधि सिंह की मौत हो गई. जबकि उनकी बेटी और एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद से घर में मातम पसरा है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.