लोहरदगा: सेन्हा थाना अंतर्गत कल्हेपाटडीपा टोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सुकरो उरांव अपने पति अच्छनदेव उरांव के साथ खेत में काम कर रही थी. जैसे ही बारिश के साथ वज्रपात शुरू हुई, महिला घर जाने के लिए निकल गई. इस दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गई. जिससे महिला गंभीर रूप से झुलस गई.
पति के साथ खेत में काम कर रही थी महिला, वज्रपात की चपेट में आने से गई जान - लोहरदगा सदर अस्पताल
लोहरदगा के सेन्हा थाना अंतर्गत कल्हेपाटडीपा टोली गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. महिला खेत में पति के साथ काम कर रही थी.
कॉन्सेप्ट इमेज
घटना के बाद परिजनों ने तत्काल महिला को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए रखा गया है. मामले की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
Last Updated : May 24, 2020, 9:02 PM IST