लोहरदगा: जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने महिला के शव को गोबर में गाड़कर उसे जिंदा करने की कोशिश की. जब काफी देर तक महिला के शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो मामले की सूचना भंडरा थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद भंडरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
आम बागवानी की निगरानी कर रही थी महिला
लोहरदगा जिले के भंडरा थाना क्षेत्र के सोरंदा गांव में बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से 28 वर्षीय महिला सुनिता उरांव की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद ग्रामीणों ने महिला के शव को गोबर में गाड़कर उसे जिंदा करने की कोशिश की. जब काफी देर तक महिला के शव में कोई हरकत नहीं हुई तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई.