लोहरदगा: जिले में वज्रपात की चपेट में आने से फिर एक बार एक महिला की जान चली गई है. यह घटना लोहरदगा जिले के सदर थाना अंतर्गत मुंदो गांव की है. महिला खेतों से वापस अपने घर लौट रही थी तभी बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार जिले के सदर थाना अंतर्गत मुंदो गांव की रहने वाले मारवाड़ी उरांव की पत्नी रानी देवी खेत में काम करने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान बारिश शुरू हो गई. वह जल्दी-जल्दी घर के लिए लौटने लगी, तभी बारिश तेज हो गई तो बारिश से बचने के लिए रानी एक पेड़ के नीचे खड़ी हो गई.