लोहरदगा: जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को वज्रपात में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिसमें पहली घटना लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी फुदकी टोली गांव में हुई. जिसमें मवेशियों को चारा खिलाने के दौरान सुमंती उरांव नामक महिला की वज्रपात से मौत हो गई है.
ये भी पढे़ं-Lohardaga News: वो एकटक देखती रही, उसकी आखों के सामने तालाब में समा गए दो बच्चे!
मवेशियों को चारा खिलाने के लिए गई हुई थी महिलाःबताया जाता है कि जब सुमंती मवेशियों को चारा खिलाने के लिए गई हुई थी. उसी दौरान अचानक से बारिश के साथ वज्रपात हो गई. जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है.
किस्को थाना क्षेत्र में वज्रपात से दो ग्रामीण झुलसेः वहीं दूसरी घटना लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के पाखर में हुई है. जहां पर गुमला नगेसिया और जलेश्वर नगेसिया नामक दो ग्रामीण वज्रपात में बुरी तरह से झुलस गए हैं. घटना के बाद दोनों अचेत होकर गिर पड़े. जिसके बाद ग्रामीणों ने उठाकर दोनों को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है.
आंधी में जगह-जगह पेड़ गिरे, तार टूटने से बिजली आपूर्ति भी ठपः गौरतलब हो कि शुक्रवार को जिले में आंधी-बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. इस दौरान दर्जनों पेड़ उखड़ गए हैं. जबकि कई जगह बिजली के तार टूट कर गिर गए हैं. इस कारण कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है.