लोहरदगा: जिले के पेशरार थाना अंतर्गत जावाखाड़ गांव निवासी अगनु नगेशिया की पत्नी सुमनी नगेशिया का शव जंगल से बरामद हुआ है. सुमनी नगेशिया गुरुवार को मवेशियों को लेकर चरवाही के लिए जंगल गई हुई थी, जहां से वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान शुक्रवार को घर से लगभग 500 मीटर अंदर जंगल में सुमनी नागेशिया का शव बरामद हुआ.
जंगल से मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - crime in lohardaga
लोहरदगा में जंगल से एक महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है. महिला के चेहरे और गले में खरोच के निशान हैं. परिजन घटना को लेकर संशय की स्थिति में है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.
महिला का शव
शव के चेहरे और गले में खरोच के निशान हैं. आशंका जाहिर की जा रही है कि सुमनी नागेशिया की हत्या की गई है. हालांकि, हत्या कैसे हुई है और किसने की है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.