झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में महिला का अर्धनग्न शव बरामद, गले और पैर में पत्थर बांधकर कुएं में फेंका - किस्को थाना

लोहरदगा में एक कुएं से महिला का अर्धनग्न शव बरामद हुआ है. महिला के गले और पैर में पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंका गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Woman dead body found from well in Lohardaga
Woman dead body found from well in Lohardaga

By

Published : Sep 24, 2021, 10:42 PM IST

लोहरदगा: जिले में एक महिला अकेले मेला देखने के लिए अपने गांव से काफी दूर एक दूसरे गांव में आई हुई थी. इसके बाद से महिला वापस अपने घर नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद भी महिला के बारे में कोई पता नहीं चल पा रहा था. अचानक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया.

जिले के किस्को थाना क्षेत्र के गुड़गुड़िया गांव में हरखू मुंडा के खेत में स्थित कुआं से महिला की लाश मिली है. मृतक की पहचान किस्को थाना क्षेत्र के महिला के रूप में की गई है. कहा जा रहा है कि वह 18 सितंबर को जतरा मेला देखने के लिए किस्को थाना क्षेत्र के छत्तरटोली में आई हुई थी. इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. इसी बीच गुड़गुड़िया गांव में कुएं से एक अर्धनग्न महिला का शव बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें:पिया के आंगन में बैंक मैनेजर की मिली लाश, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

शव के गले और पैर में पत्थर बांधा हुआ था. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जिस अवस्था में महिला का शव मिला है, उसे लेकर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि, पुलिस अनुसंधान की पूरी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की बात कह रही है. स्थानीय ग्रामीणों का भी मानना है कि जब तक अनुसंधान और पुलिस जांच पूरी नहीं होती है, तब तक महिला के साथ हुई घटना को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अचानक से महिला के बारे में जानकारी मिली तो परिजनों की रूह कांप गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details