झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पहले साथ में छलकाए जाम, इसके बाद पत्नी ने दे दी जान - लोहरदगा पुलिस

लोहरदगा के कैरो थाना क्षेत्र के सड़ाबे गांव में महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि दोनों ने पहले साथ में शराब पिया और फिर किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा. इससे नाराज पत्नी ने पति के बाहर जाने के बाद फांसी लगा ली.

मृत महिला

By

Published : Jul 1, 2019, 5:19 PM IST

लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के सड़ाबे गांव में महिला ने महज इस बात के लिए फांसी लगा ली क्योंकि पति ने उसके साथ झगड़ा किया था. अब घर में कोहराम मच गया है.

महिला ने की खुदकुशी

शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा
बताया जा रहा है कि कैरो थाना क्षेत्र के सड़ाबे गांव में रहने वाले किसान विदेशी भगत की पत्नी मुन्नी भगत के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों ने पहले तो खेतों में साथ काम किया, उसके बाद घर आकर दोनों ने शराब पी. शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.

फांसी लगाकर खुदकुशी
पति घर से बाहर चला गया, जबकि मुन्नी भगत ने घर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. पति जब लौटकर घर आया तो पत्नी को फांसी के फंदे से झूलता हुआ पाया. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस को मामले की सूचना दी गई.

ये भी पढ़ें-MLA संजीव सिंह की पत्नी से सवाल पूछने पर मेयर नाराज, कहा- निगम में अन्य सवाल करना ठीक नहीं

पुलिस जांच में जुटी
परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई में भी जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details