झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

महिला चोर कहकर कर रही थी पिटाई, युवक ने कहा पत्नी है मेरी, देखें VIDEO - Lohardaga News

लोहरदगा के भंडरा प्रखंड मुख्यालय में महिला और एक युवक के बीच मामला उलझ गया. महिला युवक को चोर बता रही थी और युवक महिला को अपनी पत्नी बता रहा था. दोनों की झड़प के बीच भीड़ बढ़ गई, इसी बीच महिला ने युवक की पिटाई भी कर दी (Woman beats up man in Lohardaga). अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है.

Woman beats up man in Lohardaga
Woman beats up man in Lohardaga

By

Published : Sep 25, 2022, 6:07 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 7:00 PM IST

लोहरदगा: जिला के भंडरा प्रखंड मुख्यालय में एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला एक युवक की पिटाई कर रही थी (Woman beats up man in Lohardaga). कुछ लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला सरेआम एक युवक की पिटाई करती हुई दिखाई दे रही है. दोनों की बात सुनकर लोग भी हैरान हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर माजरा क्या है.

इसे भी पढ़ें:गोड्डा में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई, पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

महिला क्यों कर रही थी युवक की पिटाई: महिला का नाम साबो खातून बताया जा रहा है और युवक का नाम सरफराज अंसारी. महिला सिसई थाना क्षेत्र के अरको गांव की रहने वाली है. जबकि युवक बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव के रहने वाले अयूब अंसारी का बेटा है. साबो खातून ने सरफराज अंसारी को भंडरा प्रखंड मुख्यालय में पकड़ लिया और उसके बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी. महिला का आरोप था कि सरफराज अंसारी उसके घर से सेंधमारी की है और लाखों रुपए के सामान और कागजात लेकर फरार हो गया है.

देखें VIDEO

युवक की बात सबको हैरान कर रही: वहीं युवक का कहना था कि यह महिला उसकी पत्नी है. जबकि महिला इस बात से साफ तौर पर इनकार कर रही थी. मामला पुलिस तक पहुंचा और जिसके बाद पुलिस ने युवक को पकड़कर संबंधित थाना पुलिस के हवाले कर दिया है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मामला जो भी हो, यह पूरी घटना फिलहाल चर्चा का विषय बनी हुई है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details