लोहरदगा: जिले में हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी अलग-अलग क्षेत्रों में घूम-घूम कर घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों की गाढ़ी मेहनत फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं. जिसकी वजह से किसानों और ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. हाथियों के उत्पात की वजह से लोग परेशान हैं. मामले की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है. वन विभाग की टीम हाथियों को उनके गृह क्षेत्र में भेजने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो से रंगदारी की मांग, नहीं देने पर घर में घुसकर गोली मारने की धमकी
कई प्रखंडों में हाथी मचा रहे उत्पात
हाथियों ने पिछले 2 दिनों के अंदर धोबाली, कोटा, भीठा, तेतरपोका आदि गांव में जमकर उत्पात मचाया था. इस दौरान कई घरों को ध्वस्त कर दिया था. जबकि अनाज भी चट कर गए. विगत रात कैरो प्रखंड के बक्सी गांव में दो हाथियों ने पहुंच कर बेरो बाखला और रूपा उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. साथ ही इनके घर में रखे अनाज को भी चट कर गए. हाथियों ने खेतों में लगी धान और मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दिया है. ग्रामीणों द्वारा हाथियों के पहुंचने की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है. वन विभाग की टीम हाथियों को उनके गृह क्षेत्र में भेजने में जुटी हुई है. ग्रामीण क्षेत्र में लगातार हाथियों के पहुंचने से ग्रामीण काफी भयभीत हैं. ग्रामीणों को जानमाल के नुकसान का भय सता रहा है. विगत दिन लोहरदगा शहरी क्षेत्र में भी पहुंचकर हाथियों ने लोगों को दहशत में डाल दिया था. हालांकि शहरी क्षेत्र में हाथियों ने किसी प्रकार का नुकसान नहीं किया था.