लोहरदगा:लोहरदगा जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हत्या की इस घटना को मृतक की पत्नी ने ही अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद महिला घर से फरार हो गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं. लोगों को समझ में नहीं आ रहा कि आखिर महिला ने यह कदम क्यों उठाया.
ये भी पढ़ें-Murder in Giridih: गिरिडीह में पत्थर से कूचकर पति की हत्या, आरोपी पत्नी गिरफ्तार
गहरी नींद में सोया था पति, तभी पत्नी ने टांगी से काट डाला - लोहरदगा क्राइम केस
लोहरदगा में सो रहे पति को पत्नी ने काट डाला. मामले की जानकारी पर ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी.
पति की हत्या लोहरदगा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोहरदगा जिले के जोबांग थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में एक महिला ने अपने पति की टांगी से काटकर हत्या कर दी है. घटना के समय पति गहरी नींद में सोया हुआ था. घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे. इसी दौरान महिला ने घर में रखी टांगी से अपने पति की गर्दन पर वार कर दिया. मृतक की पहचान विफई उरांव के रूप में हुई है. घटना के बाद उसकी पत्नी किरण देवी फरार हो गई है.