झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Crime News Lohardaga: विधवा के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार - आरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में

लोहरदगा में एक विधवा से दुष्कर्म का मामला सामनेआया है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/18-June-2023/jh-loh-02-dushkaramjail-pkg-jh10011_18062023104757_1806f_1687065477_734.jpg
Widow Woman Raped In Lohardaga

By

Published : Jun 18, 2023, 1:27 PM IST

लोहरदगा : जिले के पेशरार थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने पेशरार थाना में एफआईआर दर्ज कराई है. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेशरार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने इस घटना को लेकर पेशरार थाना कांड संख्या 6/23 ने भादवि की धारा 342, 376, 504, 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

ये भी पढ़ें-Life Imprisonment to Rape Convict: दुष्कर्मी को मिली आजीवन कारावास की सजा, रिश्तेदार ने ही लूटी थी अस्मत

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेलः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र के बेटहठ गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी के पुत्र सुनिफ अंसारी ने पेशरार थाना क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला के साथ दुष्कर्म किया था. साथ ही पीड़िता को मामले की जानकारी किसी को देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी थी, लेकिन पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए पेशरार थाने में आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई. जिसके बाद पेशरार थाना प्रभारी अख्तर अली ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

पुलिस को देख आरोपी भागने का कर रहा था प्रयासःआरोपी पुलिस से बचने के लिए भागने की फिराक में था. इसी बीच पुलिस ने आरोपी के घर को घेर कर उसे धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके बाद पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. साथ ही आरोपी की भी मेडिकल जांच हुई है. जिसके बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details