लोहरदगा: शहर के लोगों को इस भीषण गर्मी में पेयजल संकट से निजात दिलाने को लेकर नगर परिषद में खास प्लान बनाया है. इसके तहत अब शहर वासियों को सप्ताह में 3 दिन जलापूर्ति योजना का लाभ मिल पाएगा.
हालांकि पेयजल आवश्यकता के अनुरूप यह पर्याप्त नहीं है. लेकिन कई दिनों तक जलापूर्ति से वंचित रहने वाले लोगों को सप्ताह में 3 दिन पानी की आपूर्ति होना, काफी राहत देगा. नगर परिषद ने योजना को लेकर शहर को कुल 6 जोन में बांटा है. इसके लिए नगर परिषद की ओर से आदेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में सप्ताह में 3 दिन जलापूर्ति की जाएगी.