लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा जिले में हाल के दिनों में राजनीतिक गतिविधि काफी तेज हो चुकी है. विभिन्न राजनीतिक दल के बड़े नेताओं के साथ-साथ अब झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी लोहरदगा आ रहे हैं. लोहरदगा में मंगलवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी की गई है. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की है.
झारखंड के राज्यपाल मंगलवार को आएंगे लोहरदगा, आम लोगों से मिलेंगे - लोहरदगा में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
लोहरदगा में मंगलवार को राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों की समीक्षा की है. उपायुक्त डॉ. वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को जिम्मेदारी भी दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई है. राज्यपाल और जिले के दो गांव का भ्रमण कर वहां लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-Governer In Hazaribag: झारखंड के राज्यपाल ने हजारीबाग की बहेरा पंचायत का किया दौरा, सखी मंडल के कार्यों को सराहा, हर संभव मदद का दिया भरोसा
लोहरदगा के दो गांव का भ्रमण करेंगे राज्यपाल:लोहरदगा दौरे के क्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के दो गांव का भ्रमण करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आम लोगों से रूबरू भी होंगे. योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ राज्यपाल गांव के विकास से भी प्रत्यक्ष होंगे. इस दौरान राज्यपाल लोहरदगा जिले के सदर प्रखंड के भक्सो और रामपुर गांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राज्यपाल मंगलवार को सड़क मार्ग से होते हुए लोहरदगा पहुंचेंगे. इसके बाद वह सबसे पहले सदर प्रखंड के भक्सो गांव जाएंगे. जहां पर भक्सो गांव में मनरेगा अंतर्गत बागवानी स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ लाभुकों से बात भी करेंगे.
भक्सो के बाद राज्यपाल सदर प्रखंड के रामपुर गांव भी जाएंगे. जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र में लाभुकों से बात करने के साथ-साथ रामपुर पंचायत भवन का निरीक्षण भी करेंगे. इसके अलावा राज्यपाल स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से बातचीत करेंगे. साथ ही हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का निरीक्षण भी करेंगे. राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारी की है. अधिकारियों के साथ उपायुक्त डॉक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण समीक्षा की है. साथ ही अधिकारियों को पूरे कार्यक्रम को लेकर जिम्मेदारी भी दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था से लेकर तमाम व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए गए हैं.