लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद करने लगे हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों की ओर ना पहुंच जाए. अगर ऐसा हुआ तो बड़ी क्षति हो सकती है.
आधा दर्जन की संख्या में हैं हाथी
हाथियों का झुंड लगभग आधा दर्जन की संख्या में है. हाथियों का झुंड बेतला की ओर से विचरण करता हुआ लातेहार के चंदवा होते हुए कुडू और लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंच चुका है. हाथियों के झुंड ने अब तक 2-3 किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने धान और मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भेजी है. सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र होने की वजह से फिलहाल हाथी आबादी से तो दूर हैं, लेकिन कभी भी हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ सकता है.