झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लोहरदगा में हाथियों के पहुंचने से दहशत में ग्रामीण, खदेड़ने में जुटा वन विभाग - लोहरदगा में हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत

लोहरदगा के कुडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है. हाथियों का झुंड गांवों की तरफ लगातार बढ़ रहा है. इससे गांवों और इसके आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है.

Villagers fear elephant herd in Lohardaga
Villagers fear elephant herd in Lohardaga

By

Published : Jul 30, 2020, 6:30 PM IST

लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में हाथियों का झुंड पहुंचने से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों का झुंड फसलों को बर्बाद करने लगे हैं. ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कहीं हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों की ओर ना पहुंच जाए. अगर ऐसा हुआ तो बड़ी क्षति हो सकती है.

आधा दर्जन की संख्या में हैं हाथी

हाथियों का झुंड लगभग आधा दर्जन की संख्या में है. हाथियों का झुंड बेतला की ओर से विचरण करता हुआ लातेहार के चंदवा होते हुए कुडू और लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुंच चुका है. हाथियों के झुंड ने अब तक 2-3 किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. हाथियों ने धान और मक्का की फसल को बर्बाद कर दिया है. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को भेजी है. सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र होने की वजह से फिलहाल हाथी आबादी से तो दूर हैं, लेकिन कभी भी हाथियों का झुंड आबादी वाले क्षेत्रों की ओर आ सकता है.

इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास को निशाना बना रहे साइबर अपराधी, रहें सावधान

वन विभाग की टीम हाथियों को वापस उनके गृह क्षेत्र में भेजने को लेकर जुट गई है. ग्रामीणों को हाथियों के झुंड से दूर रहने को कहा गया है. बावजूद इसके ग्रामीण मशाल जलाकर अपने घरों की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं. हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में भय व्याप्त है. हर साल हाथियों का झुंड लोहरदगा के सीमावर्ती क्षेत्रों में काफी उत्पात मचाता है. लोहरदगा और लातेहार जिले के सीमावर्ती बरवाटोली क्षेत्र में हाथियों का झुंड पहुंच चुका है. हाथियों ने कई किसानों की फसलों को भी बर्बाद कर चुके हैं. हाथियों के पहुंचने से फिर एक बार ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details