लोहरदगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन और सभी लोगों को घर में रहने का रास्ता सुझाया है. सरकार का मकसद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का है. ऐसे में कई गांव में बैरिकेटिंग करते हुए बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. लोहरदगा जिले के कैरो प्रखंड के विराजपुर गांव में ग्रामीणों ने लॉकडाउन के दौरान गांव से बाहर पैर ही नहीं रखा है. गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है.
गांव में न कोई आता है न बाहर जाता है
इस गांव को चारों ओर से सील कर दिया गया है. कैरो के विराजपुर गांव में लॉकडाउन के दौरान न तो किसी को गांव के अंदर आने दिया गया है और न ही गांव से बाहर कोई गया है. गांववालों की किस्मत भी अच्छी है. लॉकडाउन के दौरान मेडिकल इमरजेंसी की नौबत ही नहीं आई, जिसकी वजह से ग्रामीणों को बाहर जाना ही नहीं पड़ा.
गांव में प्रवेश करने वाली सभी सड़कों को बैरिकेटिंग करते हुए पूरी तरह से सील कर दिया गया है. गांव के लोग अपने-अपने घरों में रहते हैं. यहां तक कि गांव में भी इधर-उधर नहीं घूमते.