लोहरदगा: जिले के भंडरा प्रखंड के बलसोता सरनाटोली में सड़क निर्माण कराने को लेकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने आज तक पहल नहीं की, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान सुकरा उरांव के नेतृत्व में श्रमदान कर एक किलो मीटर-मिट्टी मोरम पथ का निर्माण कर दिया. जो कुछ घंटे पहले तक पगडंडी हुआ करती थी, उस पगडंडी को सरनाटोली के सैकड़ों ग्रामीणों ने देखते ही देखते एक सड़क का रूप दे दिया.
गांव में सड़क निर्माण कराने को लेकर पंचायत के मुखिया कुलदीप उरांव और प्रखंड प्रशासन को कई बार आवेदन देकर पीसीसी सड़क निर्माण की मांग की गई थी, लेकिन इस समस्या का आज तक निदान नहीं हो सका, जिसके बाद ग्रामीणों ने आपस में बैठक कर श्रमदान किया और सड़क निर्माण करने की सहमति बनी. लोगों ने श्रमदान कर कच्ची मोरम पथ की निर्माण कर दिया है. ग्रामीणों ने कुछ ही घंटे में देखते ही देखते सड़क का निर्माण कर दिया. इस गांव की आबादी 200 है. गांव के लोगों को सालों से इस सड़क निर्माण का सपना था जो अब पूरा हो गया.