लोहरदगा: जिले में एक महीने के दौरान तीन बड़ी नक्सली घटना हुई है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. लोहरदगा पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अब तक 12 से अधिक लोगों को जेल भेज दिया है. सेरेंगदाग थाना पुलिस के चार लोगों को जेल भेज दिया है, जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि सेन्हा थाना पुलिस ने चारों को पूछताछ के लिए बुलाया था, इसके बाद पुलिस ने चारों को जेल भेज दिया.
इसे भी पढे़ं:- लोहरदगा में कोरोना जांच अभियान, 52 हजार लोगों की हो चुका है टेस्ट
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस बेगुनाह लोगों को जेल भेज रही है. वहीं, पुलिस साक्ष्य के आधार पर ही किसी को जेल भेजने की बात कह रही है. ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं, लेकिन ग्रामीण सेन्हा थाना के बाहर डटे हुए हैं. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक के बेकसूर लोगों को छोड़ा नहीं जाता है, तब तक वह थाना के बाहर से नहीं हटेंगे. मामला बढ़ता देख सेन्हा थाना के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.